होम टेलीविजन जल्द रोहित शेट्टी की फिल्म में नजर आ सकते हैं सलमान खान,...

जल्द रोहित शेट्टी की फिल्म में नजर आ सकते हैं सलमान खान, बिग बॉस-15 में किए वादे

399
0

सिंघम, गोलमाल, बोल बच्चन, चैन्नई एक्सप्रेस जैसे एक्शन-कॉमेडी फिल्म बनाने वाले बॉलीवुड के मशहूर और बेहतर डायरेक्टर्स में एक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) अपनी डायरेक्शन में बनी एक धमाकेदार फिल्म सूर्यवंशी के साथ बड़े पर्दे पर आ रहे हैं। बीते दिनो बिग बॉस सीजन 15 के वीकेंड के वार एपिसोड में अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए रोहित शेट्टी एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ नजर आए, जहां वे दोनों बिग बॉस के होस्ट व एक्टर सलमान खान के साथ जमकर मस्ती करते दिखे। साथ ही रोहित शेट्टी ने सलमान खान से कई वादे भी लिए।

दरअसल, एक्टर सलमान खान और डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने अब तक एक भी फिल्म साथ में नहीं की है। वहीं दर्शक इन दोनों को साथ में काम करते देखने के लिए बहुत उत्सुक हैं। आज एक्टर सलमान खान को हर डायरेक्टर प्रोड्यूसर अपनी फिल्मों में कास्ट करना चाहते हैं। सलमान खान हिट फिल्म देने के लिए जाने जाते हैं, तो रोहित शेट्टी की हर फिल्म बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही है। ऐसे में अगर ये दोनों साथ में काम करते हैं तो इनके लिए एक बड़ी कामयाबी हाथ आ सकती है। वहीं बिग बास के वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान ने भी रोहित शेट्टी को अपनी कमिटमेंट दी है और फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गए।

बता दें जहां बॉलीवुड में रोहित शेट्टी एक ऐसे डायरेक्टर हैं, जो अपनी फिल्मों में एक जरिए कई बड़े स्टार्स को एक साथ लाने की हिम्मत रखते हैं, वहीं मल्टीस्टारर फिल्मों को लेकर दर्शकों में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। वहीं लंबे समय के बाद अगर सब कुछ सही रहा, तो फैंस जल्द ही सलमान खान और अजय देवगन को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देख सकते हैं। जहां डायरेक्टर रोहित शेट्टी दोनों बड़े स्टार्स को एक साथ डायरेक्ट करने की जिम्मेदारी उठाने वाले हैं।

यह भी पढ़ें – बॉलीबुड से हॉलीवुड तक दिखी HALLOWEEN की धूम

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें