अमेरिका में कैलिफोर्निया के बेवेर्ली हिल्स स्थित बेवेर्ली हिल्टन में Golden Globe Awards 2023 का आरंभ हो चुका है. बता दें इस दौरान वर्ल्डवाइड शानदार प्रदर्शन कर चुकी कई अंतरराष्ट्रीय फिल्मों और टीवी शोज को सम्मानित किया जाएगा. 

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड को इस साल ओटीटी पर लाइव स्ट्रीम किया जा रहा है. भारतीय समय अनुसार 11 जनवरी की सुबह साढ़े छह बजे से शो स्ट्रीम हो रहा है. जूनियर एनटीआर, राम चरण और आलिया भट्ट की एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ के ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग को बेस्ट सॉन्ग अवॉर्ड मिला है.

‘RRR’ के इस गाने को म्यूजिक एमएम कीरावनी ने दिया है जबकि इसे काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने लिखा है. बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ‘नाटू-नाटू’ का मुकाबला ‘कैरोलिना’ जिसे टेलर स्विफ्ट ने गाया है, ‘सियाओ पापा’, ‘होल्ड माई हैंड’, ‘टॉप गन: मेवरिक’ और ‘लिफ्ट मी अप’ से था. 

दुनियाभर में एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ का डंका बज रहा है. फिल्म से साल 2022 में बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. फिल्म की कहानी, एक्शन और गाने सभी दर्शकों को जबरदस्त पसंद आए थे. भारत ही नहीं फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी खूब नाम कमाया था. 

पिछला लेखगुरु रंधावा और शहनाज गिल का पहला गाना जारी
अगला लेखशख्स ने उड़ाया सामंथा का मजाक

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here