फिल्म अभिनेत्री पलक तिवारी और सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम अली खान के बीच रिश्ते को लेकर, खबरों का बाजार बीते काफी समय से गर्म है. बता दें कि दोनों को अक्सर पार्टियों और इवेंट में एक साथ देखा जाता है. 

इसी बीच दोनों को करण मेहता का जन्मदिन मनाने के लिए मुंबई के एक रेस्टोरेंट में जाते हुए कैमरे में कैद किया गया. इस इवेंट के लिए दोनों ने काले रंग में ट्विन किया. इस जश्न में पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ भी शामिल हुईं. यहां के वीडियोज में कई सेलेब्स काले कपड़े पहने नजर आए. 

आपको याद दिला दें कि जब एक बार पलक तिवारी से इब्राहिम और उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि वह इब्राहिम के साथ अच्छी दोस्त हैं, लेकिन अक्सर पार्टियों और कार्यक्रमों में एक साथ देखा जाता है. इसी साल जनवरी में पलक को एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए कैप्चर किया गया था. जिस बात पर हैरानी जताई गई वह यह थी कि उनके साथ इब्राहिम अली खान भी थे. 

बाहर निकलते समय दोनों ने अपना चेहरा छिपाने की कोशिश की लेकिन वह बच नहीं सके. इससे फैंस हैरान रह गए कि दोनों के बीच क्या चल रहा है. लेकिन बाद में पलक ने डेटिंग की अफवाहों को खारिज कर दिया.

पिछला लेखCID इंस्पेक्टर अब बन गया है प्रोफेसर
अगला लेखशाहरुख खान से लोगों ने सोशल मीडिया पर पूछे मजेदार सवाल

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here