होम बॉलीवुड मशहूर लेखक-निर्देशक सागर सरहदी का निधन

मशहूर लेखक-निर्देशक सागर सरहदी का निधन

405
0
Sagar Sarhadi

हिन्दी सिनेमा के लोकप्रिय स्क्रिप्ट राइटर और डायरेक्टर सागर सरहदी (Sagar Sarhadi) का रविवार की रात को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों, उन्होंने खाना-पीना छोड़ दिया था और काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। 88 वर्षीय सरहदी ने अपनी अंतिम साल मुम्बई स्थित अपने घर में ली।

सागर सरहदी (Sagar Sarhadi) ने अपने जीवन में ‘कभी कभी’, ‘चांदनी’ और ‘सिलसिला’ जैसी कई बड़ी फिल्मों को लिखा था। उनका जन्म 11 मई 1933 को पाकिस्तान के एबटाबाद में हुआ था। लेकिन, विभाजन के बाद उनके परिवार ने भारत में रहने का फैसला किया।

Sagar Sarhadi

इस तरह, वह पहले दिल्ली के किंग्सवे कैंप और फिर मुम्बई के स्लम में रहे। उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। 

बता दें कि यश चोपड़ा की फिल्म ‘कभी कभी’ ने उनके कैरियर को एक नया आयाम दिया। इस फिल्म में अमिताभ और रेखा की जोड़ी थी।

उन्होंने बाजार फिल्म से बतौर डायरेक्टर अपने कैरियर की शुरुआत की। इस फिल्म में स्मिता पाटिल, फारुख शेख और नसीरुद्दीन शाह जैसे चेहरे थे। 1982 की इस सुपरहिट फिल्म के निर्माता, निर्देशक और लेखक, तीनों सागर सरहदी ही थे।

यह भी पढ़ें – मिताली राज की भूमिका को अदा करने के लिए खूब पसीना बहा रहीं तापसी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें