होम मनोरंजन ‘बचपन का प्यार’ फेम सहदेव दिर्दो ने मनी हाइस्ट का गाना, वायरल

‘बचपन का प्यार’ फेम सहदेव दिर्दो ने मनी हाइस्ट का गाना, वायरल

394
0

‘बचपन का प्यार’ गाने के जरिए लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाले सहदेव दिर्दो (Sahdev Dirdo) का एक नया वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह मनी हाइस्ट के गाने बेला चाव गाते दिख रहे हैं।

उनके इस वीडियो को सहदेव दिर्दो (Sahdev Dirdo) के फैन पेज से शेयर किया गया है। वीडियो को अभी तक 78 हजार व्यूज मिल चुके हैं। बता दें कि पिछले कुछ समय में सहदेव इंडियन आइडल समेत कई अन्य शो में नजर आ चुके हैं। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है कि जैसे ही उनका वीडियो सामने आया था छत्तीसगढ़ के सीएम ने भी उनसे मुलाकात की थी।

बताता दें कि बादशाह और सहदेव दिर्दो का ऑफिशियल गाना ‘बचपन का प्यार’ हाल ही में जारी हुआ है। रिलीज होते ही यह गाना Youtube की ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गाया है। गाने में इन दोनों के अलावा आस्था गिल और रिको ने भी अपनी आवाज दी है। वहीं, गाने के बोल बादशाह ने ही लिखे हैं।

यह भी पढ़ें – मैं भारतीय हूँ, सारे त्योहार मनाऊंगी : अर्शी खान

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें