होम टेलीविजन एमपी के साहिल ने KBC-13 में जीते 1 करोड़, आज देंगे 7...

एमपी के साहिल ने KBC-13 में जीते 1 करोड़, आज देंगे 7 करोड़ के सवाल का जवाब

484
0

लोकप्रिय टीवी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के बुधवार के एपिसोड के दौरान छतरपुर के रहने वाले साहिल आदित्य अहिरवार (Sahil Aditya Ahirwar) ने एक करोड़ रुपए अपने नाम कर लिए और आज वह 7 करोड़ रुपए के सवाल का जवाब देंगे।

साहिल आदित्य अहिरवार (Sahil Aditya Ahirwar) के 1 करोड़ जीतने के बाद फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी। 

बता दें कि साहिल अभी मध्य प्रदेश के सागर के डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं। वह इस सीजन सागर से हॉट सीट पर पहुँचने वाले दूसरे प्रतिभागी रहे हैं। इससे पहले उपनिरीक्षक निमिषा हॉट सीट पर बैठ चुकी हैं और उन्होंने 3 लाख 20 हजार रुपए जीते थे। 

साहिल की माँ का कुछ वक्त पहले किडनी का ऑपरेशन हुआ थी। उनके पिता नोएडा में गार्ड की नौकरी करते हैं, जिससे उन्हें हर महीने 15 हजार की कमाई होती है। लेकिन इतनी कम आमदनी में उन्हें अपने परिवार को चलाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

शो के दौरान साहिल ने बताया कि वह सलमान खान और तापसी पन्नू के बहुत बड़े फैन हैं। उन्होंने तापसी को अपना प्यार और क्रश बताया।

यह भी पढ़ें – अगले साल दिवाली पर रिलीज हो सकती है रणवीर सिंह की ‘सर्कस’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें