होम बॉलीवुड सैफ के जन्मदिन के मौके पर भूत पुलिस का मोशन पोस्टर जारी,...

सैफ के जन्मदिन के मौके पर भूत पुलिस का मोशन पोस्टर जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

531
0

सोमवार को हिन्दी फिल्म के दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का 52वां जन्मदिन है। बता दें कि सैफ इन दिनों अपनी पत्नी करीना कपूरा और दोनों बेटों तैमूर और जहाँगीर के साथ मालदीव में छुट्टियां बिता रहे हैं और अपने जन्मदिन को उन्होंने वहीं सेलीब्रेट किया।

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) जल्द ही ‘भूत पुलिस’ (Bhoot Police) फिल्म में नजर आने वाले हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर फिल्म निर्माताओं ने उन्हें खास तोहफा देते हुए फिल्म के मोशन पोस्टर को जारी किया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

इसके साथ ही, फिल्म निर्माताओं ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज और मूवी रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है।

Saif Ali Khan

बता दें कि इस फिल्म में सैफ के अलावा अर्जुन कपूर, फर्नांडिस और यामी गौतम भी नजर आने वाले हैं। फिल्म के मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया पर बताया कि वह फिल्म में ‘चिरौंजी’ और सैफ ‘विभूती’ नाम के दो किरदारों में नजर आने वाले हैं।

पोस्ट में दोनों को एक जंगली और डरावने इलाके में वैन से गुजरते हुए देखा जा सकता है और उनका अतरंगी लुक बेहद चर्चा का विषय बना हुआ है।

पोस्टर शेयर करते हुए अर्जुन लिखते हैं, ‘बजेगा भूत का बैंड, जब आएंगे विभूती और चिरौंजी। ट्रेलर 18 अगस्त को रिलीज होगा।’ 

बता दें कि फिल्म 17 सितंबर 2021 को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें – नव्या नंदा ने नाना अमिताभ बच्चन के सुपरहिट गाने को दिया नया ट्विस्ट, हँसी नहीं रोक पा रहे फैन्स

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें