होम बॉलीवुड सैफ ने अपने बच्चों संग मनाया जन्मदिन

सैफ ने अपने बच्चों संग मनाया जन्मदिन

800
0

लोकप्रिय हिन्दी फिल्म अभिनेता सैफ अली खान ने बीते दिन अपना 53वां जन्म दिन मनाया. इस अवसर पर कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जो यह बताती हैं कि सैफ अपने बच्चों से कितने ज्यादा क्लोज हैं. दरअसल, अपने जन्मदिन को सैफ ने बड़ी सादगी के साथ अपने चारों बच्चों के साथ मनाया है. जिसकी तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं.

सारा अली खान ने इस हाउस पार्टी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिनमें सैफ के साथ सारा, इब्राहम अली खान, तैमूर अली खान, जेह अली खान और करीना कपूर नजर आ रही हैं. सारा और इब्राहम इस मौके पर सैफ-करीना के घर पहुंचे थे, जहां जेह और तैमूर ने भी पापा की बर्थडे पार्टी को खूब एंजॉय किया है. तस्वीरों में हम देख सकते हैं कि केक पर जलीं फायरलाइट्स को देखकर जेह की आंखों में भी चमक आ गई है. यहां पर एक नहीं पूरे 3 केक रखे नजर आ रहे हैं. 

इन तस्वीरों में हम देख सकते हैं कि पीछे बेस्ट डैड का वाला बलून दिख रहा है. पहली तस्वीर में इब्राहम ने अपने कंधों पर जेह को बैठाया हुआ है, सारा लखनवी कढ़ाई वाला सफेद कुर्ता पहने हुए हैं और तैमूर पीली टीशर्ट में अपनी बहन से सटकर खड़े पोज दे रहे हैं. वहीं इन सबके साथ बर्थडे बॉय सैफ हरे रंग के कुर्ते और सफेद पायजामे में कूल नजर आ रहे हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा ने लिखा है, “हैप्पीएस्ट बर्थडे टू माय डियरेस्ट अब्बा” इसके साथ उन्होंने प्यार भरे कुछ इमोजी भी शेयर किए हैं. 

संजय दत्त के बाद अब सैफ अली खान भी साउथ में डेब्यू करने जा रहे हैं. आज जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म ‘देवरा’ से उनका फर्स्ट लुक सामने आया है. फिल्म में सैफ का लुक कुछ देहाती सा नजर आ रहा है. यह भी साफ हो रहा है कि सैफ एक बार फिर अपने ग्रे किरदार से लोगों को दंग करने वाले हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें