होम बॉलीवुड रिलीज होते ही ‘सैय्योनी’ गाने ने मचाया धमाल, एक दिन में मिले...

रिलीज होते ही ‘सैय्योनी’ गाने ने मचाया धमाल, एक दिन में मिले 22 लाख व्यूज

612
0
Saiyyonee

टेलीविजन शो ‘बिग बॉस’ से सुर्खियों में आए असीम रियाज और शिवालिका ओबेरॉय के नए गाने ‘सैय्योनी’  (Saiyyonee) ने रिलीज होते ही, यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है।

‘सैय्योनी’  (Saiyyonee) गाने को रिलीज हुए अभी एक दिन का भी समय नहीं हुआ है और इसे अभी तक 21.9 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।

Saiyyonee

इस गाने में असीम रियाज और ‘खुदा हाफिज’ की अभिनेत्री शिवालिका ओबेरॉय की जोड़ी खूब जम रही है और दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है।

गाने में असीम अपनी सॉलिड बॉडी फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं, तो दूसरी ओर शिवालिका अपने स्टाइलिश लुक से लोगों को अपना दीवाना बना रही है। इस गाने को बेहद खूबसूरती से फिल्माया गया है।

बता दें कि इस गाने को यासर देसाई और रश्मीत कौर गाया है और लिरिक्स समीर अनजान ने लिखे हैं। वहीं, गौरव दासगुप्ता इसे डायरेक्ट किया है।

यह भी पढ़ें – आज है महान एक्टर शशि कपूर की 83वीं जन्मतिथि, जानिए उनके जीवन के अनछुए पहलुओं को!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें