मशहूर फिल्म निर्माता साजिद खान मीटू के आरोप में फंसे थे. इन दिनों उनके बिग बॉस में नजर आने से हर तरफ काफी बवाल मचा हुआ है. 

उनके खिलाफ दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को चिट्ठी लिखकर ‘बिग बॉस 16’ में एंट्री पर सवाल उठाए हैं और उन्हें शो से हटाने की मांग भी की है. साल 2018 में ‘मी टू’ आंदोलन के दौरान कई महिलाओं ने साजिद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था.

स्वाति मालीवाल ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा, “‘मी टू’ मूवमेंट के दौरान दस महिलाओं ने साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. ये सभी शिकायतें साजिद की घिनौनी मानसिकता को दर्शाती हैं. अब ऐसे शख्स को ‘बिग बॉस’ में जगह दी गई है, जो पूरी तरह से गलत है, मैंने मंत्री अनुराग ठाकुर को लिखा है कि साजिद खान को इस शो से हटा दिया जाए.”

‘मी टू’ आंदोलन के दौरान साजिद पर आरोप लगाने वाली अभिनेत्री मंदाना करीमी ने इससे पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें अब बॉलीवुड में काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं है, क्योंकि साजिद को शो में जगह दी गई है. उनके अलावा गायिका सोना महापात्रा ने भी शो के निर्माताओं से साजिद की एंट्री को लेकर सवाल किया था और उर्फी जावेद ने शो में साजिद की विवादास्पद प्रविष्टि का समर्थन करने के लिए शहनाज गिल और कश्मीरा शाह की खिंचाई की थी.

पिछला लेख80 साल के हुए अमिताभ बच्चन
अगला लेखनयनतारा बनीं दो बच्चों की माँ, तमिनाडु सरकार करेगी जाँच, जानिए क्यों?

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here