होम मनोरंजन ‘सालार’ ने एडवांस बुकिंग में की तगड़ी कमाई

‘सालार’ ने एडवांस बुकिंग में की तगड़ी कमाई

503
0

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार प्रभास इस महीने सालार फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को लेकर इन दिनों काफी बज बना हुआ है.  खबरें आ रही हैं कि प्रभास की फिल्म ने एडवांस बुकिंग में कमाल कर दिया है. बता दें कि प्रभास की पिछली फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर बहुत विवाद हुआ था, जिसके बाद एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘सालार’ पर सभी की नजरें टिकी हुई है. प्रभास की ‘सालार’ ने एडवांस बुकिंग में धमाल कर दिया है. 

प्रभास की ‘सालार’ ने एडवांस बुकिंग में तगड़ा कलेक्शन किया है. ‘सालार’ को रिलीज होने में अभी का वक्त है, लेकिन मेकर्स ने विदेश में एडवांस बुकिंग के लिए काउंटर्स खोल दिए है. इसके साथ ही फिल्म ने कुछ ही दिनों में विदेशों में शानदार कलेक्शन भी कर लिया है. देखना ये हैं कि क्या ‘गदर 2’ की तरह इस फिल्म का सिक्का बॉक्स ऑफिस पर चल पाएगा. हालांकि इस फिल्म के ट्रेलर और टीजर को लोगों ने बहुत पसंद किया है. ‘सालार’ की एडवांस बुकिंग देखते हुए उम्मीद कि जा सकती है की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन कर लेगी. 

ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने अमेरिका में प्रभास की फिल्म’सालार’के एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट शेयर की है. रिपोर्ट के अनुसार, सालार ने 500,000 डॉलर की टिकट रिलीज के पहले ही बेच ली है, जिसकी भारतीय करेंसी में कीमत 4.14 करोड़ रुपए है. प्री सेल में ‘सालार’ शानदार बिजनेस करते नजर आ रही है. भारत में फिल्म ‘सालार’की एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई है. 

प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी ‘सालार: पार्ट 1- सीजफायर’ इस साल 28 सितंबर को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज होगी. फिल्म में प्रभास के साथ श्रुति हासन और जगपति बाबू लीड रोल में नजर आएंगे. फैंस शाहरुख खान की ‘जवान ‘ और प्रभास की’सालार’ देखना का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में अब बॉक्स ऑफिस पर दोनों सुपरस्टार के बीच एक जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें