होम बॉलीवुड सलमान को धमकी भरे पत्र के मामले में दिल्ली पहुंची मुंबई पुलिस

सलमान को धमकी भरे पत्र के मामले में दिल्ली पहुंची मुंबई पुलिस

277
0

बीते दिनों पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की सनसनीखेज हत्या के बाद, सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी मिली थी। इस खबर ने सलमान खान के सभी फैन्स को परेशान करके रखा है, वहीं महाराष्ट्र पुलिस के रातों की नींद उड़ी हुई है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले सलीम खान को सुबह एक पार्क में वॉकिंग के दौरान धमकी भरा पत्र मिला था। जिसके बाद पूरे देश में सनसनी फैल गई है। इस चिठ्ठी को लेकर छानबीन लगातार जारी है।

इसी बीच महाराष्ट्र पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ के लिए बुधवार को एक टीम दिल्ली भेजी है। इस मामले में बांद्रा पुलिस भी साथ में ही जांच कर रही है।

बता दें कि सलीम खान को जो चिठ्ठी मिली थी। उसमें लिखा था, ”सलीम खान, सलमान खान बहुत जल्दी आपका मूसेवाला होगा जी.बी. एल.बी….” 

पुलिस को यहां एल.बी. से गैंगस्टर गोल्डी बरार और एल.बी. से लॉरेंस बिश्नोई होने का शक है। बता दें कि किसी भी अनहोनी से बचने के लिए राज्य सरकार ने दोनों ही हस्तियों के सुरक्षा व्यवस्था को काफी सख्त कर दिया गया है।

काम की बात करें तो सलमान खान की आगामी फिल्म टाइगर 3 और कभी ईद कभी दिवाली है।

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें