होम टेलीविजन द बिग पिक्चर शो के मंच पर दिखा सलमान का बच्चों वाला...

द बिग पिक्चर शो के मंच पर दिखा सलमान का बच्चों वाला रूप!

478
0

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और आयुष शर्मा अपनी फिल्म अंतिम के प्रमोशन के लिए कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले द पिक्चर्स शो के मंच पर पहुंचकर खूब धमाल किया शो के प्रोमो में तीनों के द्वारा की गई मस्ती की मज़ेदार झलक देखी गयी है. ये एपिसोड चिल्ड्रंस डे स्पेशल होने वाला है जो 13 और 14 नवंबर को प्रसारित होगा. चिल्ड्रंस डे के इस ख़ास एपिसोड में कुछ बच्चे सलमान खान के हिट गानों पर डांस करते हुए दिखाई देंगे.

बच्चों को डांस करता है देख सलमान भी खुद को रोक नहीं पाएंगे और स्टेज पर जा जाकर अपनी फिल्म का एक स्टेप भी करेंगे, यही नहीं इसमें रणवीर और आयुष शर्मा भी सलमान खान का साथ देते हुए दिखाई देंगे. तीनों ही बच्चों के साथ पूरी तरह से बच्चे बन गए और उन्हें घोड़ा बनकर सवारी करवाई, स्टेज पर ही रेस भी की.

कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला द बिग पिक्चर शो रणवीर सिंह द्वारा होस्ट किए जाने वाला एक अनोखा क्विज़ शो है. आपको बता दें फिल्म अंतिम महेश मांजरेकर द्वारा डायरेक्ट की गई और सलमान खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है. सलमान खान ने इस फिल्म में बतौर एक्ट्रेस महिमा मकवाना को कास्ट किया है, उनके बॉलीवुड करियर की ये  पहली फिल्म होगी. इस फिल्म में पुलिस और गैंगस्टर की लड़ाई को दर्शाया गया है जिसमें सलमान खान ने पुलिस की भूमिका और गैंगस्टर के तौर पर आयुष शर्मा नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें – जल्द बॉयफ्रेंड विकी जैन संग शादी के बंधन में बंध सकते हैं अंकिता लोखंडे!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें