होम बॉलीवुड सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ का नाम बदल...

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ का नाम बदल कर हुआ ‘भाईजान’

450
0
Salman Khan

हिन्दी सिनेमा के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के अपकमिंग फिल्मों की एक लंबी लिस्ट है। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म  ‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई’ (Radhe :Your Most Wanted Bhai) आगामी 13 मई को यानी ईद के मौके पर जी5 पर रिलीज होगी।

साथ ही, वह टाइगर 3 फिल्म पर भी काम कर रहे हैं। इसके अलावा, वह प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ ‘कभी ईद कभी दिवाली’ फिल्म में भी काम करने वाले थे। लेकिन, खबर है कि इस फिल्म का नाम बदलकर ‘भाईजान’ कर दिया गया है। 

Salman

बताया जा रहा है कि साजिद ने इस नाम से फिल्म का पंजीकरण भी करवा लिया है। उनके अनुसार इस फिल्म की कहानी सलमान खान (Salman Khan) के परिवार से प्रेरित है, जहाँ ईद और दिवाली, दोनों को पूरे सौहार्द के साथ मनाया जाता है। ऐसे में यह नाम फिल्म को ज्यादा शूट करता है।

इस फिल्म में सलमान के साथ आयुष शर्मा, जहीर इकबाल और पूजा हेगड़े जैसे कलाकार भी होंगे। फिल्म को फरहाद सामजी निर्देशित करेंगे।

इसके अलावा, सलमान के पास किक 2 और अंतिम जैसी फिल्में हैं, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इन दिनों फिल्मों पर काम नहीं हो रहा है।

यह भी पढ़ें – गोवा में रद्द हुई फिल्मों और टीवी शो की शूटिंग, जानिए क्यों

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें