होम बॉलीवुड शाहरुख के जन्मदिन पर सलमान की तारीफ

शाहरुख के जन्मदिन पर सलमान की तारीफ

438
0

सलमान खान ने सोशल मीडिया के जरिए शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई दी..  अपनी पोस्ट में उन्होंने शाहरुख को भाई कहकर संबोधित किया और लिखा- हैप्पी बर्थडे मेरे भाई शाहरुख खान. कभी एक दूसरे से दूरी बनाकर रहने वाले  शाहरुख और सलमान में पिछले कुछ सालों से नज़दीकिया बढ़ गयीं हैं. 

 शाहरुख खान के 56वें के जन्मदिन के मौके पर दुनिया भर से उनके फैंस उनको अलग-अलग तरीके से बधाई भेज रहे हैं.. फैंस ही नहीं पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री  अलग अलग तरीके से शाहरुख खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रही है तो ऐसे में बॉलीवुड के दबंग खान यानी कि सलमान खान अपने जिगरी दोस्त के बर्थडे पर कैसे खामोश रह सकते हैं… सलमान खान ने सोशल मीडिया के जरिए शाहरुख खान को विश करके उनके फैंस को खुश कर दिया है.. 

दोनों की नज़दीकियां इस तरीके से देखी जा सकती हैं कि दोनों  कई बार अब एक दूसरे की फिल्म में कैमियो करते नजर आते हैं… सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट में शाहरुख तो शाहरुख की फिल्म जीरो में सलमान कैमिया करते दिखाई दिए थे…  यही नहीं शाहरुख की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म पठान में भी सलमान थोड़ी देर के लिए नजर आएंगे तो वहीं शाहरुख भी सलमान की अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 में कैमियो करते दिखाई देंगे… 

 यही नहीं शाहरुख के बर्थडे के दिन सलमान की आने वाली फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रुथ का गाना ” भाई का बर्थडे” भी रिलीज हुआ है.. इस फिल्म में सलमान अपने जीजा आयुष शर्मा के साथ अहम भूमिका निभाने वाले हैं इसमें एक्ट्रेस महिमा मकवाना को भी अहम किरदार दिया गया है…  महेश मांजरेकर के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म 26 नवंबर को रिलीज होने वाली है…

यह भी पढ़ें – 22 साल की हुईं साउड फिल्म इंडस्ट्री की विंक गर्ल PRIYA PRAKASH VARRIER, दोस्तों संग मनाया जन्मदिन

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें