होम बॉलीवुड सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय की बायोपिक के लिए संदीप सिंह को मिले...

सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय की बायोपिक के लिए संदीप सिंह को मिले राइट्स

606
0
Sandeep Ssingh

संदीप सिंह (Sandeep Ssingh) सहारा समूह के अध्यक्ष सुब्रत रॉय (Sahara Group Chairman Subrata Roy) की बायोपिक (Subrata Roy biopic) के राइट्स हासिल कर लिए हैं। उन्होंने आज (19 जुलाई) सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। इससे पहले संदीप सिंह ‘सरबजीत’ और ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ जैसी फिल्मों में प्रड्यूसर के तौर पर काम कर चुके हैं।

संदीप सिंह (Sandeep Ssingh) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर इस खबर को साझा किया। जिसमें संदीप ने सुब्रत रॉय के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “बड़ी घोषणा। फिल्म निर्माता संदीप सिंह ने सुब्रत रॉय की बायोपिक (Subrata Roy biopic) के राइट्स हासिल कर लिए हैं।” 

फोटो के साथ उन्होंने पोस्ट में अपनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी लीजेंड ग्लोबल स्टूडियो को टैग किया। सहारा की बायॉप‍िक पर कई प्रॉडक्‍शन हाउसेस की नजर थी, लेकिन बाजी संदीप ने मार ली। संदीप सिंह ने 2015 में अपने प्रोडक्शन हाउस की स्थापना की थी।

Sandeep Ssingh

पिछले महीने ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अनाउंस किया था कि सुब्रत रॉय के जीवन पर एक बायोपिक बनने जा रही है। घोषणा नोट को साझा करते हुए, तरण आदर्श ने ट्वीट किया था, “यह आधिकारिक है… सुब्रत रॉय पर बायोपिक की घोषणा उनके जन्मदिन [10 जून 2021] पर की जाएगी ।”

कौन हैं सुब्रत रॉय सहारा?

सुब्रत रॉय सहारा समूह के अध्यक्ष हैं । 2010 में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने रॉय और दो सहारा कंपनियों – सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉर्प (SHIC) और सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्प (SIREC) को जनता से पैसा जुटाने से रोक दिया था।

नियामक संस्था ने समूह के खिलाफ आरोप लगाया कि उन्होंने वैकल्पिक रूप से पूर्ण परिवर्तनीय डिबेंचर (OFCDs) के माध्यम से कई हजार करोड़ रुपये जुटाए थे, जिसे सेबी ने अवैध माना था। बाद में रॉय को जेल जाना पड़ा, जहाँ वे दो साल से अधिक समय तक रहे। रॉय 2016 से पैरोल पर बाहर हैं।

सुब्रत रॉय की कहानी नेटफ्लिक्स (Netflix) की डॉक्यूमेंट्री बैड बॉय बिलियनेयर्स (Bad Boy Billionaires) का हिस्सा थी, जो पिछले साल रिलीज़ हुई थी।

यह भी पढ़ें – नीलकमल की शूटिंग के दौरान राज कुमार ने नकली गहने पहनने से कर दिया था मना, बंद हो गई थी शूटिंग

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें