होम बॉलीवुड इंशाअल्लाह में सलमान की जगह लेंगे ऋतिक, आलिया के साथ पहली बार...

इंशाअल्लाह में सलमान की जगह लेंगे ऋतिक, आलिया के साथ पहली बार देखने को मिलेगी जोड़ी

438
0
sanjay

कोरोना महामारी के कारण फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘इंशाअल्लाह’ (Inshallah) काफी वक्त से रुकी हुई है। इस फिल्म की घोषणा अगस्त 2019 में ही हुई थी, उसके बाद इसे लेकर कोई खास अपडेट नहीं आया।

बताया जा रहा था कि इस फिल्म में लोगों को सलमान खान और आलिया भट्ट की जोड़ी देखने को मिलेगी। समय खान ने इस फिल्म के लिए हाँ भी कर दिया था, लेकिन किसी कारण यह प्रोजेक्ट बंद हो गया। 

sanjay

लेकिन, संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) इस फिल्म को फिर से शुरू करने की योजना बना रहे हैं और बताया जा रहा है कि इसमें अब सलमान की जगह ऋतिक रोशन हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो लोगों को पहली बार आलिया और ऋतिक की जोड़ी देखने को मिलेगी।

खबर है कि ऋतिक रोशन ने भी हाँ कर दिया और इस फिल्म को लेकर वह काफी उत्साहित हैं। हालांकि, इस विषय में अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

बता दें कि आलिया जल्द ही गंगूबाई काठियावाड़ी, ब्रह्मास्त्र, आरआरआर, जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। वहीं, ऋतिक रोशन फाइटर, वार 2, कृष 4 जैसी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में दिखेंगे।

यह भी पढ़ें – इंडियन आइडल विनर सलमान अली का नया गाना ‘मंजर’ रिलीज, लोगों का आ रहा पसंद

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें