होम बॉलीवुड जल्द खुलें थिएटर, दम तोड़ रही इंडस्ट्री: Sanjay Leela Bhansali

जल्द खुलें थिएटर, दम तोड़ रही इंडस्ट्री: Sanjay Leela Bhansali

434
0
Sanjay Leela Bhansali

हिन्दी सिनेमा के मशहूर फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) का मानना है कि अब सरकार को पूरे देश के सिनेमाघरों को खोल देना चाहिए। उनका कहना है कि कोरोना महामारी के कारण लगा लॉकडाउन खत्म हो गया और दुकानों से लेकर जिम तक खोले जा चुके हैं। लेकिन, थिएटर नहीं खोले जा रहे हैं।

उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन खत्म हो गया है। दुकानें, होटल, जिम, स्टेडियम सब कुछ खोले जा रहे हैं। लेकिन थिएटर नहीं खोले जा रहे हैं, क्यों? रिस्क फैक्टर की वजह से? 

Sanjay Leela Bhansali

संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने आगे कहा कि आज यदि किसी को ट्रेन या हवाई सफर करना है, तो मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाना पड़ता है। यहीं चीजें सिनेमाघरों में भी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री पर निर्भर लोगों को कई आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सिनेमाघरों को जल्दी से जल्दी खोलना जरूरी है। इससे पहले की बहुत देर हो जाए, बिजनेस को रिवाइव करना होगा।

बता दें कि दिल्ली, पंजाब, मध्य प्रदेश जैसे कई राज्यों में 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघरों को खोला गया है। जबकि, महाराष्ट्र जैसे कुछ बड़े राज्यों में थिएटर अभी भी बंद हैं। 

बता दें कि पिछले साल कोरोना महामारी की शुरुआत के कुछ महीनों के बाद, सिनेमाघरों को फिर से खोला गया था। लेकिन, कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद थिएटरों को फिर से बंद कर दिया गया।

यह भी पढ़ें – कई अरब देशों ने Bell Bottom फिल्म पर लगाया बैन, जानिए क्यों?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें