बॉलीवुड स्टार फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान किसी न किसी कारण से हमेशा खबरों में बनी रहती हैं. लोगों को उनका ह्यूमर भी काफी पसंद है. एक बार फिर एक्ट्रेस चर्चा में आ गई हैं. इस बार उनका एक वीडियो उनकी मां अमृता सिंह के साथ सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

सामने आए वीडियो में सारा अली खान और अमृता सिंह एक नई बन रही बिल्डिंग से बाहर आती नजर आ रही हैं. सारा जहां शॉर्ट्स और टॉप पहने अपने जिम आउटफिट में दिख रही हैं तो वहीं उनकी मां अमृता ने पैंट्स के साथ लूज टी-शर्ट्स कैरी की हैं. दोनों अपने नए ऑफिस की तलाश में निकली हैं. दोनों एक नई वर्कप्लेस चाहती हैं, जिसके लिए वो कई अलग-अलग जगहों को देख रही हैं.

इस वर्क प्लेस हंट के दौरान सारा अली खान अली खान की मां ने सबकी  नजरें अपनी ओर खींची. उसकी वजह उनके सफेद बाल थे. कई फैंस ने उनका ये अवतार देखकर कहा कि अगर करीना कपूर और सैफ अली खान भी अपने बाल डाई नहीं करेंगे तो ऐसे ही दिखेंगे. वहीं कई लोगों का कहना है कि अमृता खुद को मेंटेन नहीं कर रही हैं. वहीं कई लोग तो शॉक हो गए.

बता दें, कुछ दिनों पहले सारा अली खान को अपनी एक दोस्त के साथ समुंद्र किनारे घूमते देखा गया था. ठीक उसी दिन का एक और वीडियो सामने आया है. वो इस वीडियो में बांद्रा की मार्केट में अपनी दोस्त के साथ घूमकर शॉपिंग कर रही हैं. दरअसल, सारा अली खान को स्ट्रीट शॉपिंग का बड़ा शॉक है.

 

पिछला लेखIFFM के नॉमिनेशन में छाईं ये फिल्में
अगला लेखSunny Deol ‘गदर’ के हैंडपंप सीन को लेकर खोला राज

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here