होम बॉलीवुड ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने पहले दिन की इतनी कमाई

‘सत्यप्रेम की कथा’ ने पहले दिन की इतनी कमाई

848
0

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है. बता दें कि इस फिल्म ने अच्छी खासी एडवांस बुकिंग भी की थी और इसका असर पहले दिन की कमाई पर देखने को भी मिला. पहले दिन का कलेक्शन डब्ल डिजिट में करोड़ का आंकड़ा तो नहीं पार कर पाया, लेकिन पहले दिन की कमाई संतोषजनक से काफी अच्छी रही है.  

फिल्म ने अच्छी ओपनिंग की है और पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. मेकर्स ने कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ को शुक्रवार को रिलीज करने की बजाय गुरुवार को बकरीद के मौके पर रिलीज किया. ऐसा छुट्टी को देखते हुए किया गया था. इस वजह से फिल्म को लंबा वीकेंड मिल रहा है. ऐसे में फिल्म के पास चार दिनों तक अच्छी कमाई करने का मौका है. 

बता दें, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के टीजर से लेकर गानों तक को पब्लिक का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा था. ऐसे में यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म लंबे वक्त तक सिनेमाघरों में बनी रहेगी और ताबड़तोड़ कमाई करेगी.  वैसै कार्तिक आर्यन और कियारा की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ उनकी पिछली फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ से पहले दिन की  कमाई के मामले में पीछे रही है. फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने जहां पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये की अच्छी कमाई की थी.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें