सनी देओल और अमीषा पटेल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गदर-2’ को लेकर इन दिनों लोगों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है. बता दें कि यह फिल्म 1 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

इ्सी बीच खबर है कि नाना पाटेकर ‘गदर-2’ का हिस्सा होंगे. इस खबर को सुनने के बाद से फैंस काफी खुश हैं. आइए जानते हैं कि नाना पाटेकर किस प्रकार इस फिल्म का हिस्सा बनें. दरअसल बताया जा रहा है कि नाना पाटेकर ने ‘गदर 2’ के लिए वॉयसओवर किया है. नाना पाटेकर ने ‘गदर 2’ के लिए अपनी आवाज दी है. नाना का वॉयसओवर फिल्म की शुरुआत में ही दर्शकों को ‘गदर 2’ से परिचित कराएगा. बता दें कि ओमपुरी ने 2001 में गदर के प्रारंभिक दृश्यों के लिए वॉयसओवर किया था.

यह फिल्म 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल है जो सिनेमाघरों में आमिर खान अभिनीत ‘लगान’ के साथ टकराई थी. दोनों फिल्मों का हिंदी सिनेमा पर गहरा प्रभाव पड़ा. ‘लगान’ ने भी अकादमी नामांकन में जगह बनाई, जहां यह बोस्नियाई फिल्म ‘नो मैन्स लैंड’ से हार गई. इससे पहले, ‘गदर 2’ के निर्माताओं ने हिट ट्रैक ‘उड़ जा काले कावा’ को रिलीज किया था, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था और फैंस को काफी पसंद भी आया.

पिछला लेख‘सत्यप्रेम की कथा’ ने पहले दिन की इतनी कमाई
अगला लेख‘जवान’ के ट्रेलर के रिलीज डेट का ऐलान

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here