होम वायरल न्यूज़ रिलीज होते ही छाया राधे फिल्म का गाना ‘सीटी मार’

रिलीज होते ही छाया राधे फिल्म का गाना ‘सीटी मार’

635
0
Seeti Maar

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। यह फिल्म 13 मई 2021 को ईद के मौके पर रिलीज होगी। इसी बीच फिल्म निर्माताओं ने फिल्म के पहले गाने ‘सीटी मार’ (Seeti Maar) को जारी कर दिया है।

लोगों को यह गाना काफी पसंद आ रहा है और इसमें सलमान खान और दिशा पाटनी के जबरदस्त डांस स्टेप्स देखने को मिल रहे हैं। गाने में दोनों ने कुछ बेहद ही अलग स्टेप्स किए हैं।

लोकप्रियता का आलम यह है कि इगाने को रिलीज किए अभी चंद घंटे ही हुए हैं और इसे यूट्यूब पर अभी तक 46 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।

Seeti Maar

गाने को कमाल खान और लूलिया वंटूर ने आवाज दी है और बोल लिखे हैं शब्बीर अहमद ने। जबकि गाने को प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया है। 

गाने को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए दबंग खान ने लिखा, “सीटी मार गाने (Seeti Maar Song) के लिए धन्यवाद, अल्लू अर्जुन। जिस तरीके से आपने गाने में डांस किया किया है वह मुझे काफी पसंद आया। आपका स्टाइल और आप वाकई शानदार है। अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें। आपकी फैमिली को मेरा प्रणाम, लव यू ब्रदर।”

यह भी पढ़ें – Oscar Awards 2021: यहाँ देखिए 93वें एकेडमी अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें