होम मनोरंजन ‘लाल सिंह चड्ढा’ में बढ़ाए गए आमिर और नागा चैतन्य की बीच...

‘लाल सिंह चड्ढा’ में बढ़ाए गए आमिर और नागा चैतन्य की बीच सीन

481
0

मिस्टर परफेक्टनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान की अगली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ है। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर और नागा चैतन्य जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

इस फिल्म को अद्वैत चंदन निर्देशित कर रहे हैं और लेखक अतुल कुलकर्णी हैं। इसी बीच बताया जा रहा है फिल्म का पहला कट देखने के बाद, निर्माताओं ने आमिर खान और नागा चैतन्य की ऑन स्क्रीन जोड़ी और उनके एक्टिंग को इतना पसंद किया है कि उन्होंने फिल्म में दोनों के बीच ओर सीन्स को शामिल करने का फैसला किया है।

बता दें कि यह हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का आधिकारिक हिन्दी रीमेक है। फिल्म बीते साल 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब 14 अप्रैल को बैसाखी के दिन रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें – भूल भुलैया 2 में वापसी नहीं कर रही हैं विद्या बालन

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें