होम बॉलीवुड शाहरुख खान से लोगों ने सोशल मीडिया पर पूछे मजेदार सवाल

शाहरुख खान से लोगों ने सोशल मीडिया पर पूछे मजेदार सवाल

880
0

हिन्दी सिनेमा जगत के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान किसी न किसी कारण से हमेशा खबरों में ही बने रहते हैं. बता दें कि उन्होंने इस साल पठान के जरिए फिल्मों में 4 साल के बाद वापसी किया था और उनकी इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद भी किया. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जान अब्रॉहम जैसे कलाकार भी थे. 

इसी बीच शाहरुख ने हाल ही में ट्विटर पर आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा, जिसमें फैंस ने एक्टर से कई सवाल किए.

बता दें कि शाहरुख खान ने 1992 में दिव्या भारती के साथ ‘दीवाना’ से बॉलीवुड में अपना सफर शुरू किया था. ‘आस्क एसआरके’ के दौरान उनकी एक प्रेग्नेंट फैन ने ऐसी बात बोली जो अब जमकर वायरल हो रही है. बता दें उनकी प्रेग्नेंट फैन ने कहा “सर, मैं जुड़वां बच्चों से प्रेग्नेंट हूं…मुझे शुभकामनाएं दें, मैं उनका नाम पठान और जवान रखूंगी.” 

सुपरस्टार ने हार्दिक शुभकामनाएं दी, लेकिन उन्होंने उन्हें बेहतर नाम देने के लिए कहा. उन्होंने जवाब दिया, “शुभकामनाएं लेकिन कृपया उनका नाम कुछ बेहतर रखें!” उनके जवाब देने के तुरंत बाद, फैंस कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा “पठानी और जवानी अगर लड़कियां हैं.” एक अन्य ने लिखा, “हाहाहाहाहा क्या सवाल है.”

शाहरुख को उनके एक फैन ने अपने साथ सिगरेट पीने के लिए कहा. फैन ने लिखा साथ में सिगरेट पिने चलोगे क्या सर???” शाहरुख ने जवाब दिया, “मैं अपनी बुरी आदतें अकेला ही करता हूं. शाहरुख आखिरी बार ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ में नजर आए थे. इसके बाद वह एटली के जवान में नयनतारा और सान्या मल्होत्रा ​​के साथ नजर आएंगे. उनके पास पाइपलाइन में तापसी पन्नू के साथ राजकुमार हिरानी की डंकी भी है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें