होम बॉलीवुड अपनी शादी का फैसला श्रद्धा खुद करेगी: शक्ति कपूर

अपनी शादी का फैसला श्रद्धा खुद करेगी: शक्ति कपूर

789
0
Shakti Kapoor

हर पिता को अपनी बेटी की घर बसने की चिन्ता होती है। लेकिन हिन्दी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) के लिए चिन्ता की ऐसी कोई बात नहीं है। 

बता दें कि बीते कुछ समय से, उनकी बेटी और स्टार एक्ट्रेस  श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की शादी को लेकर खबरों का बाजार काफी गर्म है और कहा जा रहा है कि वह इस साल  फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ से शादी कर सकती हैं। लेकिन शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) ने इस बात से इंकार किया है।

उन्होंने कहा कि रोहन एक एक फैमिली फ्रेंड है, वह उसके पिता को सालों से जानता हैं। रोहन अक्सर उनके घर आता है, लेकिन उसने कभी श्रद्धा से शादी की बात नहीं की।

Shakti Kapoor

उन्होंने आगे कहा कि आजकल बच्चे खुद ही इन चीजों को तय करने लगे हैं। यदि श्रद्धा या सिद्धांत मुझसे कहते हैं कि उन्होंने अपने जीवन साथी का चुनाव कर लिया है तो वह तुरंत उसे स्वीकार कर लेगें। भला, वह इससे क्यों इनकार करेंगे? लेकिन इस समय दोनों का ध्यान अपने करियर पर है। शादी एक काफी महत्वपूर्ण फैसला होता है और  आज कल लोग जिस तरीके से रिश्ते को तोड़ लेते हैं। इससे वह कभी-कभी काफी डर जाते हैं। ऐसे बड़े फैसले करने से पहले हर किसी को श्योर होना चाहिए।

कपूर ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चों को सपनों की पीछे भागने से कभी नहीं रोका है। कई लोग उनसे पूछते हैं कि क्या उन्होंने कभी श्रद्धा को फिल्म में जाने से रोका है, तो वह कहते हैं कि उन्होंने अपनी बेटी को कभी कुछ करने से नहीं रोका है। 

वह चाहते हैं कि उनकी बेटी सफलता के नए आयाम हासिल करे। वह काफी टेलैंटेड है और वह उनकी गोल्डन गर्ल है। उसने सिनेमा में अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है। वहीं, सिद्धांत को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म चेहरे में देखा गया था। क्रिटिक्स उनकी एक्टिंग की काफी सराहना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – टाइगर 3 में जबरदस्त एक्शन में नजर आएंगी कैटरीना कैफ, ली महीनों की ट्रेनिंग

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें