हिन्दी सिनेमा के नामी अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) भले ही फिल्मों से दूर हों, लेकिन अपने अंदाज के कारण वह अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों उनका एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बेली डांस किया है।
शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) का यह वीडियो उनकी डांस टीचर संजना मुथरेजा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे अभी तक 23 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो में शनाया कपूर के स्टेप वाकई कमाल के लग रहे हैं। उनके इस वीडियो को लेकर फैंस भी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब शनाया कपूर ने अपने अंदाज से इस कदर लोगों का ध्यान खींचा हो। इससे पहले खुद शनाया ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह शकीरा के गाने पर अपनी डांस टीचर संजना मुथरेजा के साथ बेली डांस करती हुई दिखाई दे रही थीं।
बता दें कि शनाया का इंस्टाग्राम कुछ ही दिनों पहले पब्लिक हुआ है और उनके 3 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। बता दें कि अनन्या पांडे की तरह शनाया ने भी प्रिस्टीजियस ले बॉल डेस डेब्यूटेंट्स पेरिस में डेब्यू किया था। इसके साथ ही शनाया कपूर ने अपनी कजन जान्हवी कपूर की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है।
यह भी पढ़ें – राम जन्मभूमि से शुरू होगी अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ की शूटिंग, दिखेंगे नए अवतार में






