होम बॉलीवुड ‘शहजादा’ का पहला गाना ‘मुंडा सोना हूं मैं’ जारी

‘शहजादा’ का पहला गाना ‘मुंडा सोना हूं मैं’ जारी

303
0

स्टार एक्टर कार्तिक आर्यन ने बीते कुछ वर्षों में एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में दी हैं. बता दें कि वह जल्द ही ‘शहजादा’ फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ स्टार एक्ट्रेस कृति सेनन भी होंगी. 

बता दें कि यह फिल्म  अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े स्टारर ‘अला वैकुंटापुरमलू’ की आधिकारिक हिन्दी रीमेक होगी. इस फिल्म को  रोहित धवन निर्देशित कर रहे हैं. बता दें कि 10 फरवरी को रिलीज होगी.  इस फिल्म को भूषण कुमार की टी-सीरीज के बैनर तले बनाया गया है.

इस फिल्म के ट्रेलर को 12 जनवरी को रिलीज किया गया था और इसे फैंस से खूब प्यार भी मिला था. अब फिल्म ‘शहजादा’ का ट्रेलर शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के ट्रेलर को पछाड़कर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया है. ‘शहजादा’ का ट्रेलर लोगों को बहुत पसंद आ रहा है, वहीं फिल्म के मेकर्स ने आज फिल्म ‘शहजादा’ का पहला गाना भी लॉन्च कर दिया है.

आपको बता दें कि, फिल्म ‘शहजादा’ का पहला गाना आ गया है और इस सॉन्ग में कार्तिक और कृती की जोड़ी को मस्ती और रोमांस करते नजर आ रही है. शहजादा को बैंकरोल करने वाली टी-सीरीज ने ‘मुंडा सोना हूं मैं’ नाम का पहला गाना पेश किया है. यह गीत कार्तिक और कृति के साथ प्रीतम के संगीत की धुन पर नाचते हुए बीच पार्टी का माहौल दे रहा है. बता दें कि, गाने को दिलजीत दोसांझ और निखिता गांधी ने गाया है, जबकि इसे बॉस्को सीजर ने कोरियोग्राफ किया है. इस गाने में कार्तिक और कृति की जबरदस्त कैमेस्ट्री देखने को मिली है. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें