स्कॉटलैंड पुलिस के लिए काम कर चुके एक्टर और प्रोड्यूसर एडम सैनी जल्द ही एक क्राइम वेब सीरीज के साथ नजर आने वाले हैं. इस सीरीज में  शेखर सुमन, अध्ययन सुमन, स्टेफी पटेल, खुश्बू पुरोहित और गोविंद नामदेव जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं.

बता दें कि एडम सैनी बीती बार एक अभिनेता के रूप पर बॉलीवुड फिल्म ‘स्कॉटलैंड’ में नजर आए थे. ‘द किंग्स ऑफ माफिया – चैप्टर 1’ में भी एक अहम रोल निभाते दिखाई‌ देंगे. इसे लेकर वे काफी उत्साहित हैं.

बता दें कि ‘द किंग्स ऑफ माफिया – चैप्टर 1’ के पहले पोस्टर का हाल ही में मुंबई में लॉन्च कर दिया गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस वेब सीरीज का निर्माण स्टूडियोनेशनयूके लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है, इस सीरीज को निर्देशित करने का‌ जिम्मा मनीष वात्सल्य के कंधों पर है. 

ग़ौरतलब है कि रिलीज से पहले ही सीरीज के पोस्टर को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता देखी जा रही थी. अब जब इस सीरीज का ट्रेलर पोस्टर किया जा चुका है, उम्मीद के मुताबिक यह पोस्टर अब ट्रेंड कर रहा है और लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

पोस्टर लॉन्च के मौके पर मीडिया से रूबरू हुए निर्माता और एक्टर एडम‌ सैनी ने कहा, “शेखर सुमन अध्ययन सुमन और निर्देशक मनीष वात्सल्य के साथ काम करना मेरे लिए एक बेहद ख़ुशनुमा अनुभव रहा. किसी भी तरह की प्रतिभा का कोई रंग नहीं होता और इस मायने में हर कलाकार एक समान होता है.”

उल्लेखनीय है कि हिंदी सिनेमा और वेब सीरीज के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब बाप-बेटे पर्दे पर विलेन और हीरो के तौर पर एक-दूसरे का सामना करते दिखाई देंगे. इस सीरीज के जरिए सीरियाई माफिया पर आधारित एक काल्पनिक कहानी को पेश किया जाएगा. हमें इस बात का पूरा यकीन है कि यह क्राइम सीरीज दुनिया के टेलीविजन इतिहास में एक बेहतरीन क्राइम सीरीज के तौर पर पहचानी जाएगी.”

पिछला लेखएयरपोर्ट पर फूटा जया बच्चन का गुस्सा
अगला लेखपठान को मिला ‘यूए’ सर्टिफिकेट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here