होम टेलीविजन कंटेस्टेंट के परफॉर्मेंस को देख स्टेज पर रोने लगी शिल्पा शेट्टी, जानिए...

कंटेस्टेंट के परफॉर्मेंस को देख स्टेज पर रोने लगी शिल्पा शेट्टी, जानिए क्यों?

684
0
Shilpa Shetty

मशहूर टीवी डांसिंग रियलिटी शो ‘सुपर डांसर 4’ (Super Dancer 4) इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल, शो में, हाल ही में शिल्पा शेट्टी की जज के तौर पर वापसी हुई है, जिनके पति राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने बीते 19 अगस्त को पोर्नोग्राफिक केस में मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर गिरफ्तार कर लिया था।

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद, शिल्पा शेट्टी भी काफी विवादों में रही और उन्होंने ‘सुपर डांसर 4’ (Super Dancer 4) समेत अपने सभी ऑनगोइंग प्रोजेक्ट्स से खुद की दूरी बना ली। अब धीरे-धीरे जैसे ही सब कुछ सामान्य हो रहा है, वह अपनी वापसी कर रही हैं।

Super Dancer 4

अब शिल्पा, अनुराग बसु और गीता कपूर के साथ ‘सुपर डांसर 4’ में बतौर जज नजर आ रही हैं और उनके वापसी से शो की पुरानी रौनक भी लौट आई है। शो में उनके लौटने से सभी काफी खुश हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसा क्षण आया, जब शिल्पा खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाईं और स्टेज पर काफी इमोशनल हो गईं।

बता दें कि हाल ही में शो के निर्माताओं ने एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें शिल्पा काफी भावुक नजर आ रही हैं। वीडियो में कंटेस्टेंट अपने नाना-नानी और दादा-दादी के लिए स्पेशल परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं। उनकी इस खूबसूरत परफॉर्मेंस को देख शिल्पा अपनी इमोशन पर कंट्रोल नहीं रख पाईं और रोने लगीं।

यह वीडियो इंटरनेट पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है और वे इस एपिसोड का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस एपिसोड को आप शनिवार और रविवार रात 8 बजे सोनी टीवी पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें – चेहरे फिल्म पर बैन लगाने से इलाहाबाद हाईकोर्ट का इंकार, जानिए क्या है मामला

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें