हिन्दी फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी किसी न किसी कारण से हमेशा खबरों में बनी रहती हैं. बता दें कि वह जल्द ही ‘सुखी’ फिल्म में नजर आने वाली है. 

यह फिल्म सोनल जोशी की पहली डायरेक्टोरियल फिल्म है, जो भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा ​​और शिखा शर्मा द्वारा निर्मित है. इसमें कुशा कपिला, दिलनाज़ ईरानी, ​​पवलीन गुजराल, चैतन्य चौधरी और अमित साध भी नजर आने वाले हैं.

‘सुखी’ 38 वर्षीय पंजाबी हाउसवाइफ सुखप्रीत यानी सुखी कालरा और उसके दोस्तों की कहानी है, जो 20 साल बाद अपने स्कूल के रीयूनियन में भाग लेने के लिए दिल्ली जाते हैं. ढेर सारे अनुभवों और भावनाओं से गुजरते हुए और अपने जीवन के सबसे कठिन परिवर्तन करते हुए एक पत्नी और मां होने के बाद फिर से एक महिला बनने तक सुखी एक 17 वर्षीय लड़की बनकर दोबारा से ज़िंदगी का आनंद उठाती हैं. 

इस पोस्टर को शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कैप्शन में लिखा है, ” ये कहानी है मेरी, आपकी, हम सबकी.  मिलिये आपकी ही जैसी, सुखप्रीत कालरा यानी कि #सुखी से और आइये मेरी दुनिया में, 22 सितम्बर, सिर्फ सिनेमाघरों में.”

इस फिल्म को राधिका आनंद ने लिखा है, और इसका स्क्रीनप्ले पॉलोमी दत्ता द्वारा लिखा गया है. ‘सुखी’ 22 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 

पिछला लेख‘वेलकम 3’ में नहीं दिखेंगे ये दो सितारे
अगला लेखनहीं रहीं दिग्गज अभिनेत्री सीमा आर. देव

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here