होम टेलीविजन संजय दत्त के साथ सुपर डांसर के इस स्पेशल एपिसोड में धमाल...

संजय दत्त के साथ सुपर डांसर के इस स्पेशल एपिसोड में धमाल मचाते दिखेंगी शिल्पा शेट्टी

485
0

फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) डांस रिएलिटी शो ‘सुपर डांसर 4’ (Super Dancer 4) से बतौर जज नजर आ रही हैं। बता दें कि पति राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफिक केस में गिरफ्तार होने के बाद एक्ट्रेस ने कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया था। लेकिन बीते महीने उन्होंने इस शो के जरिए अपनी वापसी की। वह शो में पहले की तरह धमाल मचाती नजर आ रही हैं। हाल ही में उनका एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ धमाल मचाते हुए दिख रही हैं।

Shilpa Shetty

इस स्पेशल एपिसोड को शनिवार और रविवार को देखा जा सकता है। सोनी टीवी ने हाल ही में एपिसोड के एक प्रोमो वीडियो को जारी किया है, जिसमें शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) के बीच कमला की केमिस्ट्री नजर आ रही है। फैन्स को उनकी यह वीडियो काफी पसंद आ रही है। 

बता दें कि शो के प्रतिभागी संचित और वर्तिका ने ‘आइला रे लड़की मस्त मस्त’ पर अपना शानदार परफॉरमेंस दिया। संजय दत्त को भी दोनों की परफॉरमेंस खूब पसंद आई और दोनों कंटेस्टेंट की जमकर तारीफ की। यह गाना शिल्पा शेट्टी और संजय दत्त की सुपरहिट फिल्म ‘जंग’ का है। इन गाने को सुनकर ऑडियंस उस दौर की फिल्मों की यादों को ताजा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – अपने मामा गोविंदा से रिश्ते ठीक करना चाहते हैं कृष्णा अभिषेक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें