होम टेलीविजन अपने मामा गोविंदा से रिश्ते ठीक करना चाहते हैं कृष्णा अभिषेक

अपने मामा गोविंदा से रिश्ते ठीक करना चाहते हैं कृष्णा अभिषेक

492
0

हिन्दी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता गोविंदा (Govinda) और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) बीते कई दिनों से फिर से अनबन की खबरें आ रही है। बता दें कि दोनों के बीच बीते कुछ वर्षों से कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। लेकिन खबर है कि कृष्णा अपने मामा गोविंदा और मामी सुनिता आहूजा से अब सुलह करना चाहते हैं। 

शुक्रवार को कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने पत्रकारों से कहा, “मामा-मामी … मैं चाहता हूं कि परिवार की इस समस्या को भी गणपति जी हल कर दें। क्योंकि हम सब एक-दूसरे को प्यार करते हैं। भले थोड़े अनबन होते हैं… उसका भी हल हो जाए बस यही प्रार्थना है।”

Krushna Abhishek

बता दें कि सुनिता ने बीते दिनों कहा था कि वह कृष्णा का मुँह भी नहीं देखना चाहती हैं। वहीं, बीते साल गोविंदा ने किसी भी पारिवारिक मसले को लेकर सार्वजनिक तौर पर कुछ न कहने की कसम खाई थी। बता दें कि गोविंदा और कृष्णा के बीच की खाई तब देखने के लिए मिली जब गोविंदा अपनी पत्नी के साथ  ‘द कपिल शर्मा शो’  (The Kapil Sharma Show) में शूटिंग पर पहुँचे और कृष्णा ने एपिसोड का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया। 

सुनिता ने कृष्णा पर आरोप लगाया है कि ‘जब भी हम शो में आते हैं वह पब्लिसिटी के लिए कुछ न कुछ बयानबाजी करता है, क्या फायदा है परिवार के बारे में बोल कर? गोविंदा इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं देते हैं लेकिन यह दुखद है। उसके बगैर भी तो हमारा शो हिट होता है, और ये वाला भी होगा’।

यह भी पढ़ें – हॉस्पिटल से बाहर निकलने के बाद पहली बार लोगों के सामने देखी गईं सायरा बानो

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें