होम टेलीविजन कभी बैंक में कैशियर थे शिवाजी, थिएटर ने बदल दी जिंदगी

कभी बैंक में कैशियर थे शिवाजी, थिएटर ने बदल दी जिंदगी

395
0
Shivaji

मशहूर टीवी शो ‘सीआईडी’ (CID) में एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले शिवाजी सतम (Shivaji Satam) आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं। 

सीआईडी के अलावा शिवाजी (Shivaji) ने कई हिन्दी और मराठी फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में बतौर कैशियर के रूप में की था।

शिवाजी को बचपन से ही एक्टिंग से खास लगाव था। इसलिए वह थिएटर से जुड़ गए और नौकरी के साथ एक्टिंग की ट्रेनिंग भी लेने लगे। इस तरह, म्यूजिकल ड्रामा संगीत वारद के दौरान उनकी एक्टिंग पर दिग्गज मराठी अभिनेता बाल धुरी की नजर गई और उन्होंने उनकी प्रतिभा को पहचान आगे बढ़ने का मौका दिया।

Shivaji Satam

शिवाजी ने रिश्ते-नाते टीवी सीरियल से छोटे पर्दे में अपना कदम रखा और इसके बाद वह वास्ते, कुरुक्षेत्र और नायकः द रियल हीरो जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आए। लेकिन, उन्हें असली सीआईडी टीवी सीरियल से।

इस शो ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई और उनके अंदाज को लोग काफी पसंद करते हैं। उनके ‘दया, दरवाजा तोड़ दो’ और ‘कुछ तो गड़बड़ है’ जैसे डायलॉग हमेशा लोगों की जुबान पर रहते हैं।

यह भी पढ़ें – करिश्मा-करीना की सफलता की पीछे माँ बबीता का है बड़ा हाथ, जानिए कैसे?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें