होम बॉलीवुड फिर कोरोना की चपेट में आई यह डायरेक्टर

फिर कोरोना की चपेट में आई यह डायरेक्टर

1074
0

‘द स्काई इज पिंक’ और ‘द मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ’ जैसी फिल्मों के डायरेक्शन के लिए लोकप्रिय फिल्म डायरेक्टर शोनाली बोस अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ की झलकियां शेयर करती रहती हैं. वहीं शोनाली बोस को लेकर एक चिंताजनक अपडेट सामने आई है. दुर्भाग्य से एक बार फिर शोनाली बोस कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शयेर करते हुए ये जानकारी दी है. इसके साथ ही उन्होंने हेल्थ अपडेट भी शेयर की है.

रविवार, 5 नवंबर को शोनाली बोस ने बिस्तर पर लेटे हुए अपनी एक तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं और कैप्शन में उन्होंने एक बार फिर से कोविड से संक्रमित होने की जानकारी दी है. इस पोस्ट के कैप्शन के जारिए उन्होंने ये भी बताया कि वह इस समय कोवीडि में कैसा महसूस कर रही हैं. शोनाली बोस ने लिखा, ‘इस मिनट मैं यही हूं… पिछले कई वर्षों में जितना मैंने कभी बुरा महसूस नहीं किया है, उससे कहीं ज्यादा बुरा आज महसूस कर रही हूं. कोविड! क्या आप विश्वास करेंगे कि ये  वायरस अभी भी आसपास है? मुझे 102-3 बुखार है. बिल्कुल अच्छा महसूस नहीं हो रहा है और दोबारा कोविड होने से बहुत परेशान हूं! भगवान ही जानता है कि मैं कितने तनाव में हूं.’

शोनाली इससे पहले जनवरी 2022 में गोवा में एक करीबी शादी में शामिल होने के बाद इस वायरस से जूझ चुकी थीं. उन्होंने उस दौरान भी सोशल मीडिया पर कोविड के साथ अपने अनुभव को खुलकर साझा किया था. बता दें कि ये दूसरी बार है शोनाली बोस को कोविड हुआ है. दोनों बार शोनाली बोस ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. 

‘द स्काई इज पिंक’ 2019 की रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म थी. शोनाली बोस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में द स्काई इज पिंक में आयशा का किरदार जाहिरा वसीम ने निभाया है. वहीं उनके माता-पिता का किरदार प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर ने निभाया है. फिल्म 44वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर दिखाया गया था और शानदार निर्देशन और बेहतरीन काम के लिए खूब लाइमलाइट बटोरी थीं. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें