होम मनोरंजन रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ नजर आई श्रद्धा कपूर

रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ नजर आई श्रद्धा कपूर

631
0

हिन्दी फिल्म अभिनेत्री श्रद्धा कपूर किसी न किसी कारण से हमेशा खबरों में ही बनी रहती है. बता दें कि हाल ही में उन्हें रूमर्ड बॉयफ्रेंड और फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के राइटर के साथ देखा गया है. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 143 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म को लोगों से मिला-जुला रिस्पांस मिला है. 

श्रद्धा कपूर एकदम सिंपल लुक में अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ नजर आईं. सोमवार रात थिएटर से बाहर निकलते समय वह अपने नए हेयरकट में दिखीं. एक्ट्रेस ने फ्लोरल प्रिंट ग्रे सलवार सूट पहना था और मिनिमल मेकअप किया हुआ था. थिएटर से बाहर निकलते समय श्रद्धा ने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा था. 

श्रद्धा कपूर ने पैपराजी के सामने जमकर पोज दिए. वहीं उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी को भी थिएटर से बाहर निकलते देखा गया. हालांकि, दोनों के अलग-अलग कार में जाता देखा गया था. राहुल मोदी ऑलिव ग्रीन शर्ट में नजर आए. श्रद्धा और राहुल अक्सर साथ में दिखाई देते रहते हैं.

श्रद्धा कपूर को पहली बार रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में देखा गया था. दोनों की जोड़ी लोगों बहुत पंसद भी आई है. लव रंजन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म ‘स्त्री 2’, ‘धड़कन 2’, ‘चालबाज इन लंदन’ और ‘चंदा मामा दूर’ है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें