घातक कोविड-19 की चपेट में आने से संगीतकार श्रवण कुमार राठौड़ (Shravan Kumar Rathod) की गुरुवार की शाम को मौत हो गई। वह 66 साल के थे। बता दें कि पिछले दिनों स्थिति खराब होने के बाद वह अस्पताल में भर्ती हुए थे, जहाँ उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था।

श्रवण (Shravan) की मौत के बाद अब लोगों को नदीम-श्रवण की जोड़ी कभी देखने को नहीं मिलेगी। 

बता दें कि 1990 के दौर में हिन्दी सिनेमा जगत में नदीम-श्रवण के गानों का अलग ही क्रेज था। दोनों एक साथ मिल कर धुन तैयार करते थे। आशिकी फिल्म में उनके रोमांटिक गानों ने उन्हें करियर में नई ऊंचाई दी। लेकिन, गुलशन कुमार की हत्या में नदीम सैफी का नाम सामने आने के बाद यह जोड़ी टूट गई।

Shravan

इस जोड़ी ने आशिकी के अलावा, साजन, सड़क, दिल है कि मानता नहीं, साथी, फूल और कांटे, दीवाना, जान तेरे नाम, राजा, राजा हिन्दुस्तानी, राज, दिलवाले, परदेश जैसी कई हिट फिल्मों में अपने गानों से लोकप्रियता हासिल की।

यह भी पढ़ें – जानिए क्यों अमिताभ बच्चन ने ठुकरा दी थी राजनीति में दोबारा आने की पेशकश!

यह भी पढ़ें – इंशाअल्लाह में सलमान की जगह लेंगे ऋतिक, आलिया के साथ पहली बार देखने को मिलेगी जोड़ी

पिछला लेखजानिए क्यों अमिताभ बच्चन ने ठुकरा दी थी राजनीति में दोबारा आने की पेशकश!
अगला लेखराधे फिल्म में सलमान ने किसिंग सीन देकर तोड़ा वादा, ट्रेलर हो रहा वायरल

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here