होम बॉलीवुड शूट के दौरान घायल हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा

शूट के दौरान घायल हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा

392
0

फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी शानदार एक्टिंग स्किल से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। बता दें कि कुछ समय पहले उनकी फिल्म शेरशाह रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी भी थीं।

कारगिल युद्ध पर आधारित इस फिल्म को लोगों का जबरदस्त प्यार मिला था। अब सिद्धार्थ रोहित शेट्टी की अपकमिंग वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।

बता दें कि यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वाली है। इन दिनों सीरीज की शूटिंग गोवा में चल रही है। इसी बीच सिद्धार्थ ने बीते दिन एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक्शन सीक्वेंस करते नजर आ रहे हैं।

इस दौरान रोहित शेट्टी कैमरे के पीछे काम करते दिखाई देते हैं और सिद्धार्थ शूट के दौरान घायल हो जाते हैं। इसे साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘रोहित शेट्टी का एक्शन हीरो असली खून और पसीना बहाता है! रोहित सर गोवा में कुछ क्रेजी एक्शन सीन के शूट के दौरान कैमरे के साथ काम करते हुए।’

बता दें कि इस सीरीज में शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आने वाले हैं। इस सीरीज के अलावा सिद्धार्थ जल्द ही रश्मिका मंदाना के साथ ‘मिशन मजनू’ में भी नजर आने वाले हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें