सिंटा यानी Cine & TV Artistes Association की वार्षिक बैठक में जाने माने एक्टर अनिल धवन,  पंकज धीर, रत्ना पाठक शाह, किरण कुमार,  नीना कुलकर्णी जैसे कई कलाकारों को द सिंटा हॉल ऑफ फेम अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

इस दौराना जाने माने टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि भी दी गई, जिनकी बीते साल हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई थी। बता दें कि यह सिंटा का 62वां संस्करण था। 

बता दें कि यह भारत में कलाकारों के समुदाय के लिए प्रतिष्ठित और सबसे अधिक मान्यता प्राप्त संघों में से एक है। इसके साथ ही यह इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एक्टर्स का एक सहयोगी भी है।

कार्यक्रम के दौरान मंच पर दर्शन जरीवाला (उपाध्यक्ष), अमित बहल ( महासचिव), अभय भार्गव (कोषाध्यक्ष), राजेश्वरी सचदेव (वरिष्ठ संयुक्त सचिव), संजय भाटिया (संयुक्त सचिव) जैसे कई लोग उपस्थित थे। 

बता दें कि कार्यक्रम के बाद सिंटा के अध्यक्ष पंकज धीर ने कहा है कि वे सिंटा को एक नई ऊंचाई देने के लिए प्रयासरत हैं और इसके लिए एक अत्याधुनिक सभागार का भी निर्माण कराया जा रहा है। वे सिंटा के सदस्यों के बेहतरी के लिए हमेशा कोशिश करते रहेंगे। 

इस दौरान कास्टिंग के मुद्दों, सुरक्षा, भुगतान आदि जैसे कई विषयों पर गहराई से चर्चा की गई।

पिछला लेखशूट के दौरान घायल हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा
अगला लेखअपनी पत्नी अवंतिका से जल्द ही आधिकारिक रूप से अलग हो सकते हैं इमरान खान

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here