होम टेलीविजन ‘कॉमेडी सर्कस’ के सिद्धार्थ सागर फिर से आए ड्रग्स की चपेट में

‘कॉमेडी सर्कस’ के सिद्धार्थ सागर फिर से आए ड्रग्स की चपेट में

558
0
Sidharth Sagar

मशहूर टीवी शो ‘कॉमेडी सर्कस’ (Comedy Circus) से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले सिद्धार्थ सागर (Sidharth Sagar) के काफी चाहने वाले हैं। लेकिन, उनके फैन्स के लिए एक बुरी खबर है।

बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ सागर (Sidharth Sagar) को फिर से ड्रग्स की लत गई है और बीते दिनों पुलिस ने उन्हें नशे की हालत में पाया है। इसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी उनकी माँ को दी। 

अपने बेटे की हालत के बारे में सुनने के बाद सिद्धार्थ की माँ अलका सागर ने उन्हें फिर से रिहैब सेंटर में भर्ती कराया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। अलका ने बताया कि सिद्धार्थ बाइपोलर डिसऑर्डर के शिकार हैं।

Sidharth Sagar

उन्होंने कहा कि जब भी ऐसी कोई बात होती है, तो उसका कोई दोस्त या शुभचिंतक मदद के लिए सामने नहीं आता है। यह दुखद है। उसके माता-पिता हमेशा उसके साथ रहे, लेकिन उसने कभी उनके महत्व को नहीं समझा। वह अपने बेटे को लेकर काफी परेशान है।

बता दें कि 2018 में पहली बार पता चला था कि सिद्धार्थ ड्रग्स की चपेट में आ चुके हैं। उस वक्त कॉमेडियन ने अपनी माँ पर हैरान करने वाले आरोप लगाए थे कि वह उन्हें ड्रग्स देती हैं और मारपीट करने के साथ-साथ मानसिक रूप से भी प्रताड़ित करती हैं। वहीं, अपनी प्रेमिका सुबोही के साथ भी उनके रिश्ते कुछ ठीक नहीं थे और सुबोही ने उन पर हिंसा करने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें – ड्रग्स केस में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह से ED ने की पूछताछ

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें