होम टेलीविजन पंचतत्व में विलीन हुए सिद्धार्थ शुक्ला, घाट पर मौजूद थी कई हस्तियां

पंचतत्व में विलीन हुए सिद्धार्थ शुक्ला, घाट पर मौजूद थी कई हस्तियां

493
0

मशहूर टीवी एक्टर दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का शुक्रवार की शाम को मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। बता दें कि गुरुवार को हार्ट अटैक आने से उनकी नींद की अवस्था में ही मौत हो गई थी। 

40 वर्षीय सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के अंतिम संस्कार के दौरान परिजनों के अलावा, उनके कुछ नजदीकी दोस्त मौजूद रहे। उनका अंतिम संस्कार ब्रह्मकुमारी रीति-रिवाज से किया गया। इस दौरान मुंबई पुलिस ने कोरोना नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया।

अंतिम संस्कार के दौरान काफी बारिश हो रही थी, लेकिन उनके फैन्स अपने पसंदीदा एक्टर के आखिरी झलक के लिए घाट के बाहर खड़े रहे। इतने कम उम्र में दुनिया को अलविदा कहने के बाद इंडस्ट्री के कई सितारों ने उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। 

 

Sidharth Shukla (2)

वहीं, अपने एकलौते बेटे को खोने के बाद उनकी माँ रीता शुक्ला और बहन के अलावा खास दोस्त शहनाज गिल का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ और शहनाज अपनी दोस्ती को रिश्ते का रूप देने वाले थे और वे जल्द ही शादी करने वाले थे। 

बता दें कि घाट पर उनके परिवार के अलावा गुरमीत चौधरी, विकास गुप्ता, राहुल महाजन, अर्जुन बिजलानी, वरुण धवन, आरती सिंह और संभावना सेठ, गौहर खान, मनीष पॉल, शेफाली जरीवाला और दिव्यांका त्रिपाठी दहिया के अलावा कई और हस्तिया मौजूद थी और सबके आँखों में उनके जाने का गम साफ देखा जा सकता था। 

बता दें कि सिद्धार्थ ने बुधवार को सोने से पहले कुछ दवाइयां ली थी और वह सुबह सो कर उठ नहीं पाए। सिद्धार्थ को गुरुवार की सुबह कूपर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें हॉर्ट अटैक से ‘डेथ बिफोर अराइवल’ घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें – शिल्पा और रवीना टंडन ने ‘चुरा के दिल मेरा’ गाने पर मचाया तहलका, देखें वायरल वीडियो

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें