कॉलीवुड के फिल्म उद्योग के लोकप्रिय गायक बंबा बाक्या का शुक्रवार को चेन्नई के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया. वह 49 साल के थे.

बता दें कि वह लंबे समय से बीमारी चल रहे थे. उन्होंने आखिरी बार एआर रहमान की पोन्नियिन सेलवन की पोन्नी नाधी गाया था. बेचैनी की शिकायत के बाद बंबा बाक्या को कल रात चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उनका निधन हो गया. बंबा के आकस्मिक निधन से पूरी तमिल इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है.

बंबा ने कई तमिल सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दी थी. उन्होंने ‘सरकार’ से ‘सिमटांगरन’, रजनीकांत की ‘2.0’ से ‘पुलिनंगल’ और ‘बिगिल’ से ‘कलामे कलामे’ जैसे शानदार गाने गाए थे. उनका गाना ‘राती’ भी काफी फेमस हुआ था.

एआर रहमान की बेटी ने भी बाक्या को श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने लिखा कि मुझे यकीन नहीं हो रहा कि आप नहीं रहे. उन्होंने बाक्या को अद्भुत व्यक्ति और संगीतकार बताते हुए शोक व्यक्त किया है.उनके अलावा एक्टर शांतनु भाग्यराज ने भी बंबा बक्या के अचानक दुनिया को अलविदा कहे जाने पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि उनकी आवाज से प्यार था. बहुत जल्दी चले गए. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.

पिछला लेखजामताड़ा 2 का दमदार ट्रेलर जारी
अगला लेख‘सीता रामम’ का दमदार ट्रेलर जारी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here