होम बॉलीवुड सलमान खान की गर्लफ्रेंड रह चुकी सोमी अली के दंग करने वाले...

सलमान खान की गर्लफ्रेंड रह चुकी सोमी अली के दंग करने वाले खुलासे, कहा – मेरे साथ तीन बार रेप हुआ

514
0
Somy Ali

1990 के दशक में अभिनेत्री सोमी अली (Somy Ali) ने अपने टैलेंट के दम पर हिन्दी सिनेमा में एक अलग पहचान बनाई। पाकिस्तान में पैदा हुईं यह अभिनेत्री, सलमान खान के साथ रिलेशनशिप को लेकर एक जमाने में काफी चर्चा में थीं। लेकिन, कुछ समय बाद उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया।

लेकिन, हाल ही में वह एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। सोमी अली (Somy Ali) ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने शारीरिक शोषण की घटनाओं को लेकर खुल कर बात की। 

Somy Ali

हालांकि, इससे पहले भी 2018 में, उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इन घटनाओं को उजागर कर चुकी हैं और Peeping Moon को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने फिर से इस विषय में बात की। 

इस दौरान उन्होंने बताया कि वह 5 और 9 साल की उम्र में यौन शोषण का शिकार हो चुकी हैं। इसके बाद 14 की उम्र में भी उनके साथ बलात्कार हुआ था। 

सोमी बताया, “पाकिस्तान में जब मैं 5 साल की थी, तो मेरे साथ 3 बार ऐसी घटना हुई मैंने अपने माता-पिता को बताया तो इस पर एक्शन लिया गया।”

उन्होंने आगे बताया, “मेरे माता-पिता ने मुझसे कहा कि बेटा ये किसी को बताना नहीं कि यह तुम्हारे साथ हुआ है। मैं कई सालों तक सोचती रही कि क्या मैंने कुछ गलत किया? मुझे मेरे माता-पिता ने यह क्यों कहा? पाकिस्तान और भारतीय संस्कृतियां छवि-आधारित हैं, इस कारण से मेरे पेरेंट्स मुझे सिर्फ प्रोटेक्ट कर रहे थे। करीब तीन सालों पहले मैंने इस पर बात करनी शुरू की है। मैं एक एनजीओ के साथ जुड़ी हूँ, जो बलात्कार पीड़ितों की मदद करता है।” 

सोमी ने बताया कि जब वो अपनी आत्मकथा लिखने जाती हैं तो उन्हें वह अंधेरों से भरा सर्वेंट क्वार्टर याद आ जाता है। वह कहती हैं, “मुझे आज भी उस कुक की गंध याद है। मुझे सब याद है, उन सब में वापस आकर उन घटनाओं के बारे में लिखना वाकई बेहद अंधेरे से भरा है। इसलिए मुझे इतना वक्त लगा।”

यह भी पढ़ें – पहली बार विलेन की भूमिका में दिखेंगी यामी गौतम, शुरू की A Thursday की शूटिंग

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें