लोकप्रिय गायक सोनू निगम हाल ही में चेंबूर फेस्टिवल में अपनी प्रस्तुति दे रहे थे. लेकिन इस दौरान उनके साथ  धक्का मुक्की हुई है. इसे लेकर उन्होंने शिवसेना विधायक प्रकाश फातर्डेकर के बेटे पर केस भी दर्ज किया है. 

बता दें कि इस घटना में सोनू निगम को हल्की चोटें भी आई हैं. इस मामले को लेकर मुंबई स्पेशल सीपी का कहना है कि विधायक खुद नहीं थे बल्कि उनका बेटा या भतीजा स्टेज पर सेल्फी लेने गया, तो सिक्युरिटी ने रोका. जिस पर विवाद हुआ और उन्ही में से किसी एक शख्स ने सोनू निगम को धक्का दे दिया. लेकिन पुलिस टीम जब सोनू से मिली तो उस वक़्त सोनू ने शिकायत नहीं दी. 

विधायक प्रकाश फातफेकर ( उद्धव गुट ) के बेटे स्वप्निल फातफेकर के खिलाफ सोनू निगम ने पुलिस को बयान दिया है FIR रजिस्टर करवाई है. जिसमें सोनू निगम ने अपने साथ धक्का मुक्की की शिकायत लिखवाई है. FIR के अनुसार चेंबूर फेस्टिवल में परफार्म करते समय उनके साथ शिवसेना विधायक प्रकाश फातर्डेकर के बेटे ने धक्का मुक्की की है. धक्का मुक्की में बचाने के दौरान सोनू निमग की टीम के व्यक्ति मुस्तफा खान को चोट आई है. पुलिस के मुताबिक मामला हमले का नहीं है लेकिन धक्का मुक्की हुई है जिसमें सोनू के साथ गए एक शख्स को हल्की चोट आयी है. पुलिस सोनू से संपर्क में है.

पिछला लेखअली फजल की हॉलीवुड ‘कंधार’ की रिलीज डेट आई सामने
अगला लेखफराज पर बांग्लादेश में लगी रोक

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here