फिल्म अभिनेता सोनू सूद अपनी दरियादिली के कारण हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं। उनका मानना है कि फिल्म सेक्टर में कई ऐसे लोग हैं जो ऑफ कैमरा ज्यादा अच्छे कलाकार हैं।

दरअसल, सोनू सूद ने हाल ही में बताया कि इंडस्ट्री से कई लोग उनकी कड़ी मेहनत की सराहना करने के लिए उन्हें फोन करते हैं, उन्हें मदद की पेशकश करते हैं, लेकिन जब वे उन्हें वाकई में काम देते हैं तो वे झिझकने लगते हैं।

उन्होंने ये बातें  ‘द रणवीर शो’ पॉडकास्ट के दौरान कही। बता दें कि सोनू सूद ने कोरोना महामारी की दूसरी और तीसरी लहर के दौरान हजारों लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा कर लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी। 

सोनू ने स्वीकार किया कि उन्हें हीरो की तरह जिस तरह पूजा जाता है, वह उन्हें अजीब लगता है, लेकिन इससे कुछ को-एक्टर्स को जलन भी होती है। 

इस दौरान सोनू ने ‘सोल्जर’ के बारे में भी बताया, जो उनके साथ मानवीय प्रयासों को जारी रखे हुए हैं इसमें वे ब्रांड भी शामिल हैं, जिनके साथ सोनू काम करते हैं इसमें वे लोग भी हैं, जिनकी उन्होंने पहले कभी मदद की थी।

पिछला लेखराजकुमार राव की HIT – The First Case का धमाकेदार ट्रेलर जारी
अगला लेख‘Ashram 3’ में इंटीमेट सीन के दौरान खबरा गए थे बॉबी देओल

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here