चंडीगढ़ विश्व विद्यालय की एक घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है. दरअसल बीते दिनों माेहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मे छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाने और उसे वायरल करने से हड़कंप मचा हुआ है. 

 इस घटना के बाद कॉलेज की 4 लड़कियों ने आत्महत्या की कोशिश की. जिसमें से 2 की हालत नाजुक है. खबरों के अनुसार करीब 60 छात्राओं के नहाते हुए वीडियो बनाने की खबर सामने आई है.

इस घटना के बाद फिल्म स्टार सोनू सूद ने एक ट्वीट कर कहा कि ये वक्त अपनी बहनों का साथ देने का है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा, ‘चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटा है. ये वक्त हमारी बहनों का साथ देने का है और एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देने का है. ये वक्त हमारी परीक्षा का है. पीड़ित पक्ष की परीक्षा का नहीं. जिम्मेदारी से काम लें.’ सोनू सूद का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इधर, इस घटना के सामने आने के बाद से ही पुलिस और प्रशासन एक्टिव है. इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा- 354 सी और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक युवक ने शिमला से छात्रा के नहाते हुए एक वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जिसके बाद ये वायरल हो गया.

पिछला लेखखतरों के खिलाड़ी 12 को मिले 4 फाइनलिस्ट
अगला लेखकॉफी विद करण सीजन 7 में नजर आने वाली हैं इस सुपरस्टार की पत्नी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here