बुधवार को हिन्दी सिनेमा के स्टार एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) कोविड-19 की वैक्सीन लेने के लिए अमृतसर पहुँचे। इसे लेकर उन्होंने कहा कि वह इस अभियान में भाग लेना चाहते थे और उन्हें लगता है कि यह बहुत जरूरी है कि लोगों को कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूक किया जाए।
उन्होंने कहा कि कई लोगों को वैक्सीन को लेकर अभी भी संदेह है, लेकिन लोगों को अपने घरों को वरिष्ठ सदस्यों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इससे कोरोना वायरस का खतरा कम होगा।
सोनू सूद (Sonu Sood) ने बताया कि आज वह देश के कई गाँवों में कोरोना वैक्सीन को लेकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं, क्योंकि लोगों को इसके प्रति एक डर और संदेह का माहौल है, जिसे मिटाना जरूरी है। उन्होंने आज कोरोना वैक्सीन लेते हुए, लोगों से बेहिचक इसे लेने की अपील की।
बता दें कि सोनू सूद लोगों के प्रति अपनी दरियादिली के कारण हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने कई लोगों की आर्थिक मदद करके, मानवता की एक नई मिशाल कायम की।
उनके सम्मान में हाल ही में, एक एयरलाइन कंपनी ने अपने प्लेन पर सोनू सूद का फोटो लगाया और उनके प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें – ‘साथ निभाना साथिया 2’ की शूटिंग अचानक बंद, कलाकारों में चिन्ता का माहौल