होम टेलीविजन ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3’ हुआ बंद, एक्ट्रेस प्रेरणा पंवार...

‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3’ हुआ बंद, एक्ट्रेस प्रेरणा पंवार ने कहा – दुखी मत हों

456
0

सोनी टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3’ (Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi 3) को निर्माताओं ने बंद करने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि इस शो को कुछ खास पसंद नहीं किया जा रहा था। इसलिए इसे बंद किया जा रहा है। 

इस शो में एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) और शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) की जोड़ी नजर आई थी। लेकिन रेटिंग अच्छी नहीं मिल रही थी। इस कारण शनिवार की शूट के बाद इसे बंद कर दिया गया। 

‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3’ (Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi 3) में किरदार निभाने वाली प्रेरणा पंवार ने अपने सोशल मीडिया पर शो को बंद करने के बाद, टीम के साथियों से दुखी नहीं होने की अपील की है। 

बता दें कि एरिका फर्नांडिस ने इस शो को 3 दिन पहले ही अलविदा कह दिया था। उन्होंने इसे लेकर कहा कि उन्होंने शो में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की। लेकिन यह सीजन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका।

यह भी पढ़ें – अंतिमः द फाइनल ट्रूथ फिल्म के ‘भाई का बर्थडे’ गाने का टीजर जारी, धमाकेदार डांस करते दिखेंगे आयुष शर्मा

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें