होम मनोरंजन Spider Man: No Way Home का धमाकेदार ट्रेलर जारी, यहाँ देखें

Spider Man: No Way Home का धमाकेदार ट्रेलर जारी, यहाँ देखें

483
0
Benedict Cumberbatch stars as Doctor Strange and Tom Holland stars as Spider-Man/Peter Parker in Columbia Pictures' SPIDER-MAN: NO WAY HOME.

टॉम हॉलैंड के फैन्स को उनकी अपकमिंग फिल्म ‘स्पाइडर मैन: नो वे होम’ (Spider Man: No Way Home) का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच उनके फैन्स के लिए एक बड़ी खबर है कि सोनी और मार्वल स्टूडियोज ने फिल्म के ट्रेलर को जारी कर दिया है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि ‘स्पाइडर मैन: नो वे होम’ (Spider Man: No Way Home) के ट्रेलर को ऑनलाइन लीक होने के एक दिन बाद रिलीज किया गया है। फिल्म में टॉम हॉलैंड ने पीटर पार्कर और स्पाइडर मैन की भूमिका में दिखेंगे। 

ट्रेलर की शुरुआत में वह डॉक्टर स्ट्रेंज (बेनेडिक्ट कंबरबैच) से मदद मांगते नजर आ रहे हैं और उनसे समय को उलटने की अपील कर रहे हैं। वह उस समय में वापस जाना चाहते हैं, जब किसी को नहीं पता था कि वह स्पाइडर मैन हैं। 

Spider Man

समय को उलटना एक मुश्किल काम है, लेकिन डॉक्टर स्ट्रेंज का पास ऐसा करने की शक्ति है। ट्रेलर के अंत में ग्रीन गोब्लिन और डॉ. ऑक्टोपस जैसे पुराने विलेन की झलक देखने को मिलती है। इस ट्रेलर को देखने के बाद फैन्स काफी रोमांचित हैं और वे इस एक्शन थ्रिलर का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यह फिल्म मल्टीवर्स कॉन्सेप्ट को आगे ले जाती है। फिल्म में जेंडया, जेबी स्मूव, जैकब बैटलन और मारिसा टोमेई जैसे पुराने कलाकार नजर आने वाले हैं। इसके अलावा बेनेडिक्ट कंबरबैच यानी डॉक्टर स्ट्रेंज, पीटर पार्कर की भूमिका में होंगे। फिल्म इसी साल 17 दिसंबर को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें – A Thursday में प्रेग्नेंट कॉप की भूमिका में नजर आएंगी नेहा धूपिया, फोटो वायरल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें