होम मनोरंजन Squid Game में तहलका मचा रहे भारतीय मूल के अनुपम, माँ ने...

Squid Game में तहलका मचा रहे भारतीय मूल के अनुपम, माँ ने दी बड़ी सीख

463
0

नेटफ्लिक्स पर आए कोरियन वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ (Squid Game) को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस शो में भारतीय मूल के एक्टर अनुपम त्रिपाठी (Anupam Tripathi) ने  अली अब्दुल (प्लेयर नंबर 199) का किरदार निभाया है। अनुपम को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।

अनुपम त्रिपाठी (Anupam Tripathi) ने हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि सितंबर को  ‘स्क्विड गेम’ (Squid Game) शो के रिलीज होने के बाद उनके इंस्टाग्राम फैन्स की संख्या 3 हजार से बढ़कर 3 मिलियन हो गई। इससे वह आश्चर्यचकित हैं। 

बता दें अनुपम बीते 11 वर्षों से कोरिया में रह रहे हैं और वह मूल रूप में नई दिल्ली के रहने वाले हैं। उनकी माँ अभी भी दिल्ली में ही रहती हैं। 

अनुपम ने अपनी माँ को लेकर कहा, ‘वह बहुत प्यारी हैं और मेरे लिए काफी खुश हैं। मेरी सफलता को देख उन्होंने कहा कि सफल होने के बाद विनम्र रहना और अपने पाँव जमीन पर टीका कर रखना। मैं उनके द्वारा दी गई परवरिश से आभारी हूँ।’

यह भी पढ़ें – केबीसी 13 में 1 करोड़ के सवाल के जवाब नहीं दे पाए पुणे के हुसैन वोहरा, क्या आप जानते हैं?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें