होम बॉलीवुड अनिल कपूर को लेकर सुभाष घई का खुलासा

अनिल कपूर को लेकर सुभाष घई का खुलासा

761
0

‘एनिमल’ स्टार अनिल कपूर को लेकर जाने-माने निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने जबरदस्त खुलासा किया. अनिल कपूर, सुभाष घई की ‘कर्मा’, ‘राम लखन’, ‘त्रिमूर्ति’ और ‘युवराज’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है. फिल्म मेकर सुभाष अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन सुपर डुपर हिट फिल्म ‘खलनायक’ रही है. हालांकि, घई के साथ अच्छे रिश्ते के बावजूद अनिल की झोली में फिल्म ‘खलनायक’ नहीं गिरी. वहीं हाल ही में सुभाष घई ने फिल्म ‘खलनायक’ के विवाद पर भी चुप्पी तोड़ी. साथ ही उन्होंने संजय दत्त की गिरफ्तारी और चोली के पीछे गाने पर मचे हंगामे पर भी बड़ा खुलासा किया है.

एएनआई से बात करते हुए, सुभाष घई ने याद करते हुए बताया कि कैसे उस समय कुछ एक्टर फिल्म ‘खलनायक’ में मुख्य भूमिका निभाना चाहता था, लेकिन संजय दत्त ने निभाया और अपने रोल से लोगों का दिल जीत लिया. उन्होंने ‘जब मार्केट में खबर आई कि मैं खलनायक बना रहा हूं तो कई हीरो ने मुझसे संपर्क किया क्योंकि वे फिल्म का हिस्सा बनना चाहते थे. अनिल कपूर आए और उन्होंने फिल्म करने में रुचि व्यक्त की. वह गंजा होने के लिए भी तैयार हो गए, लेकिन मैं संजय दत्त के साथ इस फिल्म में काम देना चाह रहा था और मैंने ऐसा ही किया.’

संजय दत्त स्टारर ‘खलनायक’ सुभाष घई के करियर की सबसे शानदार फिल्म रही है, लेकिन इस फिल्म को लेकर खूब विवाद हुआ था. संजय दत्त के जेल जाने से ‘चोली के पीछे क्या है’ तक हुए बवाल पर सुभाष घई ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा, ‘फिल्म में किए गए काम के कारण संजय को जेल हो गई. जब वो गिरफ्तार हुए थे उसके पहले शूंटिग पूरी हो चुकी थी. बस कोर्ट सीन बाकी था. मुझे संज के लिए बहुत बुरा लगा था.’ बता दें गैर कानूनी रूप से हथियार (एके-56) रखने के आरोप में संजय दत्त को गिरफ्तार किया गया था.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें